Friday, March 27, 2020

8. NAVRATRI V/S CORONA

कहने को तो नवरात्री है, पर वो मस्ती नहीं,
कहने को तो नवरात्री है, पर वो दुर्गा का श्रृंगार नहीं,
कहने को तो नवरात्री है, पर वो नव-दुर्गा के रूप में बच्ची नहीं  ||

चहेरे पर हसी नहीं, दिल में भक्ति नहीं,
जुबाह पर जगदम्बा का नाम नहीं ||
---------------------------------------नवरात्री ऐसी होगी, ये  तो कभी सोचा नहीं !!!!!!!

दिल में CORONA, दिमाग  में CORONA, जुबाह में CORONA ,
दुर्गा  की शक्ति शायद ये CORONA  से तो काम नहीं ||

किसी से हाथ मिलाना नहीं, किसी से मिलना-जुलना नहीं , किसी से ज्यादा बाते करना नहीं,
पर फिर भी हाथ जोड़ना मंजूर नहीं ||
------------------------------------CORONA का प्रभाब नवरात्री से बड़ा होगा,  ये तो कभी सोचा नहीं !!!!!!

घर पर बैठे है पर दिमाग को चेन नहीं,
धंदा मंदा की बाते करना सही, पर FUTURE में धंदा बढ़ाने की PLANNING  कियु  करना नहीं,
दुर्गा की पूजा करना तो सही, पर CORONA से लड़ने की शक्ति कियु मांगना नहीं,
दुर्गा की शक्ति तो जानते सभी पर कियुं इस नवरात्री उसे पुकारते नहीं,

किया  CORONA की  कहर दुर्गा की शक्ति से बड़ी होती गई ??
किया  CORONA की  कहर दुर्गा की शक्ति से बड़ी होती गई ??






Tuesday, March 17, 2020

7. Are Senior Citizens Happy at Old Age Homes??

एक बार  Raju और Ravi  के बिच एक topic पर बहस हो रही थी, और उनके बहस का Topic था "Old Age Home में बूढ़े- बुजुर्ग ख़ुश है या दुःखी " || 
Raju के हिसाब से Old Age Home होने चाहिए और वहाँ  बूढ़े- बुजुर्ग खुश ही रहते है कियो की हम उन्हें नहीं सम्हाल सकते और वहाँ  वो अपने पुराने सोच वाले लोगो के साथ रहेंगे तो खुश रहेंगे ||
इसपर Ravi  ने Raju के  बिचारो को गलत बताते हुए, उसकी सोच की काफी निंदा की, Raju को काफी बाते भी सुनाए, गालिया भी दी.....!!!

Raju और Ravi में काफी बेहेस होने लगी, दोनों एक दूसरे को काफी गालिये दे रहे थे कियु की दोनों के बिचार नहीं मिल रहे थे || 

Raju और Ravi की सारी बाते Raju  की 4 साल की बेटी सुन रही थी जो अपने मासूमियत भरी आवाज़ में बोली- "Papa!!दादी जहां दूर अपने Friends के साथ जहाँ रहती है, वहाँ उनका मन नहीं लगता, आप Wrong हो "

Raju और Ravi का जगरा वही शांत हो गया, कियो  कि Ravi उस  4 साल की बच्ची की बाते सुन पूरी तरह से  चौक गया था और Raju नजरे झुकाये उसके सामने खरा था ||