पूरा दिन नजाने केसा भी बिता हो पर रात को नींद अच्छी आती है क्योकि सोने से पहले वो 10 minute का Ludo का game पुरे mind को fresh कर देता है।
रोज रात मेरी मम्मी, मेरी बहन और मैं Ludo का एक game खेलते हैं।
उस game के वक्त मानो हम सब एक ही उम्र के बन जाते है , ईमानदारी भी चलती है तो साथ में थोड़ी बहुत cheating भी चलती है , कोई बहुत खुश होता है तो किसी को अपनी गुट्टी कट जाने का गम होता है, कोई game जित जाता है तो कोई हारता हैं , पर वो 10 minute के लिए हम सब एक ही उम्र के बन जाते हैं। हँसी हम तीनो के चहरे पर छाई होती है, सारा Tension, थकान पल में ही दूर हो जाता है। मेरी मम्मी का पुरे दिन का थकान,गुस्सा एक Ludo के game से ख़तम हो जाता है।
सच्च में ये कुछ समय ऐसे होते है जब हम दो लोगो के लिए जीते है - पहला अपने परिवार के लिए और दूसरा हम अपने लिए। पूरा दिन हम चाहें जितने भी चीखे या चिलाये पर रात को अगर नींद अच्छी ना आये तो अगला पूरा दिन बर्बाद हो जाता | और एक शांत नींद के लिए हमारा दिमाग भी शांत होना पड़ता है।
___________________________________________________________________________________
(ENGLISH TRANSLATION)
No comments:
Post a Comment