Tuesday, April 20, 2021

43. एक मारवाड़ी कैसे बना एक सफल व्यापारी

एक मारवाड़ी कैसे बना एक सफल  व्यापारी 

अक्सर ये सवाल आते है कि मारवाड़ी सफल Businessman कैसे है? मारवाड़ी इतने अमीर क्यों है ? एक मारवाड़ी सोचता कैसे है ?

1. BUSINESS ORIENTED MIND- मारवाड़ी जन्म से व्यापारी  होते है।  जहां एक आम आदमी बीबी- बच्चे, नौकरी, आराम के बारे में सोचता है वहां एक मारवाड़ी को बचपन से ही रुपयों, व्यापर के बारे में सिखाया जाता है,  जिस वजह से बचपन से ही मारवाड़ी का दिमाग  Business -Oriented रहता  है। Job हमेसा से इनके लिए एक temporary platform रहता है। 

2. UP-TO-DATE ACCOUNTING- जहाँ  बाकि Businessman अपने Business Operations पर ध्यान देते है वहां मारवाड़ी अपने Accounting operations पर ज्यादा ध्यान देते है। ये  Business Operations को delegate करते है पर accounts हमेसा खुद monitor करते है। 

3. FANTASTIC INVESTOR- आज भारत के Top 5 investors मारवाड़ी है। मारवाड़ी कंजूस नहीं होता हैं ये रूपये की actual value को समझता है और इसी वजह से वो 2 रूपये बचाने के बारे में सोचता है।  मारवाड़ी हमेसा उन्ही Investment Plans पर focus करते है जो आने वाले लम्बे समय तक लाभदाई हो।  

4. NETWORKING- मारवाड़ी की जुबान यानि पत्थर पर गदा निशान। इनके पास funds available नहीं रहते पर फिर भी payments का commitment कर देते है।  मारवाड़ी Networking पर ज्यादा ध्यान देते है। इनका ये सोचना है "जान-पहचान  बड़सी  तो  धंधो अपने आप बड़सी" | Networking के जरिये ये अपने लिए Helping-Sources को generate करते है जिस वजह  से passive-funding में इन्हे कोई तकलीफ नहीं आती है। 

5. SECONDARY INCOME- एक मारवाड़ी हमेसा एक secondary source of income की planning जरूर करता है  ,अब चाहे वो income Interest हो, Rent हो, या  Property Appreciation जिसे वो अपनी बुढ़ापे के लिए संभल के रखता है।  मारवाड़ी सिर्फ अपने आज के बारे में ही नहीं बल्कि अपने और अपने परिवार के आने वाले  कल  के बारे में भी सोचते  है। 

6. READY FOR CHARITY- "LEARN EARN  DONATE" ये मारवाड़ी का सिद्धाँत होता है जिसे वो strictly follow करते है। भारत के Charity Fund में लगभग  62 % योगदान मारवाड़ी का होता है। इसके अलावे ये कई संस्थाए खुद भी चलते है जिसे वो समाज सुधार से related कई सारे काम करते है। 

7. SPRITUALITY- मारवाड़ी Sprituality पर खुद से ज्यादा यक़ीन करते है। ये मानते है कि  मंदिर जाने से , धार्मिक स्थलों में जाने से मन और दिमाग दोनों शांत होता है। बचपन से ही ये अपने बच्चो को अपने संस्कृति  का ज्ञान दे देते है। 

8. READY TO ACCEPT RESPONSIBILITY-  एक मारवाड़ी कभी जिमीदारिया लेने से नहीं घबराता अब चाहे वो जिम्मेदारी उसके घर की हो, समाज की या अपने व्यापार की। हर वक्त मदत के लिए तैयार रहता  है। इसी गुण की वजाह से मारवाड़ी एक सफल Leader होता है। 

इन्ही वजहों की वजह से मारवाड़ी को सफल व्यापारी  माना जाता है। 




No comments:

Post a Comment