महीना ये अप्रैल का,सच्च में अनोखा है।
नई उमंगों से, नई उम्मीदों से,
नई चाहतो से, नई तरकीबों से,
भरा पूरा ये माह अप्रैल का…!
हम में नई ऊर्जा का संचार करता है ।
रीति-रिवाजों से, हर्षोल्लास से
नए साल का स्वागत होता है ।
नव वर्ष पूरे विश्व में मनाया जाता है ।
कहीं पर नवरात्रि का शोर है,
तो कहीं रमादान में दुवाओं का जोर है ।
कहीं नन्हें कदमों में नवदुर्गा है,
तो कहीं नमाजों से खिल उठता ये संसार है ।
महीना ये अप्रैल का सच्च में अनोखा है ।
कहीं राम नवमी में भगवा लहराता है,
तो कहीं महावीर जयंती पर सत्य का प्रचार होता है।
कहीं राम नाम से नई ऊर्जा का संचार होता है,
तो कहीं महावीर स्वामी का परचम लहराता है ।
महीना ये अप्रैल का सच्च में अनोखा है ।
कहीं बैशाकी में झूमता ये देश है
तो कहीं बसंत ऋतु का स्वागत खुशियां लाता है।
कहीं पर खालसा दिवस मनाया जाता है,
तो कहीं खेतो में नई फसलों को उगाया जाता है।
महीना ये अप्रैल का सच्च में अनोखा है ।
कहीं हनुमान जयंती में नगाड़ों का शोर है
तो कहीं गुड फ्राइडे में , Jesus को याद किया जाता है ।
कहीं पर बजरंग बली का जय कारा लगता है
तो कहीं Jesus की क़ुरबानी को याद किया जाता है ।
महीना ये अप्रैल का सच्च में अनोखा है ।
कहीं गुड्डी परवा में गले मिलते लोग है,
तो कहीं पिठा से मुंह मीठा करता ये असम है ।
कहीं हंसता मुस्कुराता ये देश हैं,
तो कहीं जिंदगी के नई पाठ सिखते-सिखाते ये लोग महान है ।
महीना ये अप्रैल का सच्च में अनोखा है ।
महीना तो बस यहीं एक है।
जोड़ता देश को, जोड़ता दिलों को
और तोड़कर भेदभाव को…!!
भुलाकर पिछले मन-मुटाव को ,
बस खुशियां बिखेरता है ।
सच्च में ये महीना अप्रैल का बहुत अनोखा है ।
No comments:
Post a Comment