Thursday, June 18, 2020

23. How Can A Father Be Explained?


कहते है कि ये बाप प्रजाति ही ख़डूसो की होती है पर सच्च कहु ये खड़ूस होते है इसी वजह से हम आगे कुछ बन पाते है | 

हमारे जन्म लेने के पहले ही न जाने सपने कितने सजाते है पर जन्म लेने के बाद बड़ी दू....र की सोचते है ,

अपना प्यार नजाने कहाँ  छिपकर रखते है, ढूंढ़ने की  कोशिश तो  काफी करते है हम लेकिन ढूंढ नहीं पाते है ,

कड़े बोल जरूर बोलते है और अपनी आँखों  के तिरछेपन से ही चुप करा देते है पर अपना हाथ हमेसा हमारे सर पर   रखते है,

एक नारियल की तरह मजबूत दिखते है, लेकिन एक आंच तो आये हमपर वही नारियल के भीतर का कोमलपन नजर आ जाता है, 

उम्रः जितनी तेजी से  हमारी बढ़ती है , दुगनी तेजी से हमारे Future की परवाह उनके सिर पर मंडराती है, 

जज़्बात नहीं दिखाते अपने लेकिन हमारे किसी Success या failure का reaction पहले दिखता चेहरे पर उनके है ,

हम लड़ते, हम झगड़ते, हम शरारते भी  भरपूर करते पर जब सुनते पैरो की आहट उनके, एक अच्छे बच्चे कि तरह शांत होकर बैठ जाते है  ,

कभी कभी ऐसा लगता है कि  ये प्यार ही नहीं करते हमसे सिर्फ चिल्लाते है, पर सच्च कहु ये चिल्लाते है इसी दर से वो गलती हम फिर नहीं दोहराते है,

इनका अंदाज़ बिलकुल अलग होता है पर ये हमारे रूह को पहचानते है, 

ये जताते नहीं पर प्यार बहुत करते है    
पर प्यार बहुत करते है  
पर प्यार बहुत करते है      ||








No comments:

Post a Comment