"एक पतंग कटती भी है
एक पतंग फटती भी है
लेकिन उस से पहले आसमान को छूती है"
ये छोटी सी Quote उन लोगो को Relate करती है जो आज अपने Life में Retirement की ओर बढ़ रहे है |
एक इंसान अपने Life में सिर्फ एक Limited Time तक ही मेहनत कर सकता है और उस Limited Time की मेहनत से वो अपनी Life में बहुत कुछ हासिल करता है | After a point of Satisfaction, he seeks for rest in his Life.
अपनी मेहनत से उसने जो भी हासिल किया, उसके Benefits अपनी अगली पीढ़ी को सौप कर, अपने Powers को Delegate कर, अपने Rights को Transfer कर खुद आराम करता है |
इस Quote में पतंग वो इंसान है जो अपनी Retirement से पहले आसमान को छूता है, फिर अपने Powers की, Rights की ढोर को काटकर अपनी अगली पीढ़ी को दे देता है |
No comments:
Post a Comment