Wednesday, September 28, 2022

63. नारी साधारण नहीं ||

                                      

तू ज्वाला है, तु शांत शीतल छाया भी हैं,
तू बहती धारा है, तू क्रोध से भरी सुनामी भी हैं।
तुझी में लक्ष्मी बाई है, तू ही मीरा है
तुझी से ये जग है, तुझी से मेरा घर है। 
तू नारी है, तू साधारण नहीं
तुझी में दुर्गा सरस्वती है।

तू ना साधारण , शक्ति तेरी विशाल है
हाथ उठा दे तो वो आशीष बन जाए
और मुट्ठी बंद ले तो वो अंत हो जाए ।
तू अबला नहीं, शांत रहना बस तेरी आदत है 
कमजोर समझा जिन राक्षसों ने तुझे 
दुनिया से उनका वजूद उजड़ चुका  है ।
तू नारी है, तुझी में महाकाली है ।

रोक ना पाया कोई, कोशिशे हज़ार हुई है 
जब बात आत्मविश्वास की आई हैं। 
अंतरिक्ष में जो पहुंच गई वो कल्पना हैं, 
बिना पैर जो एवेरेस्ट चढ़ गई वो अरुणिमा हैं। 
हालातो को झुका दे , वो शक्ति तुझमें है।
तू नारी है, तुझी में मां आदी शक्ति है ।

तू मां बनकर प्यार लुटती है,
हर पल तैयार, थकती नहीं है।
तू घर में खुशियां बिखेरती है,
तू घर से निकल देश को चलती है। 
तू नारी है, तू ही  महालक्ष्मी है ।

जब बात आई स्वाभिमान की
तो क्रूरता का संहार किया वो तू ही फूलन देवी है ।
ये नवरात्र है, शक्ति का स्वरूप तुझमें है। 
बांड मुट्ठी, तोड़ जंजीरे,
ये समाज तुझे क्या रोकेगा
तू खुद एक उड़ता परिंदा है ।
















Monday, September 26, 2022

62. Be Proud !!!! "You are a Agarwal"

कहते है कि किसी भी समाज का धरोहर उसका इतिहास होता हैं। और अग्रवंश का इतिहास हर एक अग्रवाल को गर्व मेहसूस करवाता हैं। 

अग्रवाल वंश के राजा महाराज अग्रसेन जी ने 5900 साल पहले ही अग्रवाल समाज के भविष्य कि परिकल्पना कर ली थी। ये 5 बातें जो आज मैं यहाँ लिख रहा हूँ, आपको एक अग्रवाल होने पर गर्व मेहसूस करवाएगा। 

1. महाराज अग्रसेन ने एक ईंट  - एक रुपया की प्रथा शुरू करवाई थी जिसका मतलब हैं कि कोई भी  जब अग्रोहा में बसने आता था तो अग्रोहा शहर  के हर घर से उस इंसान को एक ईंट और एक रुपया दिया जाता था। एक ईंट इसलिए ताकि वो एक-एक ईंट से अपना घर बना सके और एक रुपया इसलिए ताकि एक-एक रुपया जमा कर वो  नया व्यापार कर सके। 

यहाँ महाराज अग्रसेन जी ने 2 बाते सिखाई। पहली Teamwork, अगर लोगो का साथ मिलता रहा तो हर कोई कामयाब हो सकता हैं।  दूसरा Business Development, महाराज अग्रसेन जी से व्यापार को बढ़ावा दिया नाकि नौकरी को। 

इसलिए कोई भी अग्रवाल ज्यादा दिन तक किसी कि नौकरी नहीं कर सकता। देर-सवेर ही सही पर व्यापार तो करेगा ही।  व्यापार खून में जो दाल दिया था इन्होने। 

2. एक दिन महाराज अग्रसेन की सभा चल रही थी कि महाराज के मंत्री ने हिचकीचाते  हुए महाराज से कहाँ -"महाराज आपके पिताजी का एक सपना था जो आपने अभी तक पूरा नहीं किया।"

महाराज भी आश्चर्य से पूछे कि ऐसा कौनसा अधूरा सपना हैं  उनके पिताजी का जिसे अभी तक वो पूरा नहीं कर पाये 

मंत्री ने जवाब दिया कि उनके पिताजी चाहते थे कि अग्रोहा में एक भव्य महल का निर्माण हो जिसमे हर एक सुख-सुविधा  मौजूद हों। 

महाराज ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया की महल उनके पिताजी का सीर्फ एक सपना था, ज़िद  नहीं।  महाराज अपना धन महल बनाने में खर्च नहीं करना चाहते थे जो आने वाले समय में सीर्फ लोगो के मनोरंजन का ही पात्र रहेगा और किसी को इस से कोई फ़ायदा नहीं होगा। इसके बदले महाराज अपना धन व्यापार, कला, में लगाना ज्यादा जरुरी समझा जिससे आने वाले समय में लोगो का और साथ ही साथ समाज का भी भला होगा।  हर किसी का लाभ होगा। 

Investment की better  strategy की  निभ तो  उसी दिन रख दी गई थी। आज भी जब अग्रवाल invest करता है तो आने वाले लम्बे समय तक का लाभ पहले ही अंकित कर लेता है। 

3. महाराज अग्रसेन ने माँ लक्मी की कड़ी तपस्या कि थीं जिससे  फल स्वरुप उन्हें ये वरदान मिला कि माँ लक्मी अग्रवंश की  कुल देवी कहलाएगी। सुख और समृद्धि हमेसा अग्रवंश में रहेगी। 

इसलिए हालात चाहे जैसे भी हो पर हर  अग्रवाल अपने मेहनत कि रोटी खुद कमाता हैं।  रास्ते में चलते हर एक अग्रवाल को देखकर यही लगता हैं कि बंदा अच्छे पैसे वाले और संस्कारी घर से हैं। 

4. हमारे राजा-महाराजा छत्रिया हुआ करते थे पर महाराज अग्रसेन जन्म से एक बैसि जाती के थे। एक बैसि जाती के होने के बावजूद  अपनी सूद -बुद और बहादुरी के कारण छत्रिया होने का सम्मान मिला और चवर, छत्र, तलवार धारण करने का सम्मान मिला। 

इसलिए जब घर में शादी होती हैं तब दूल्हे को इस कदर सजाया जाता है - सर पे किलंगी,   ऊपर छत्र  और कमर पे तलवार धारण कर इसकदर बारात लेकर निकलता हैं जैसे साक्षात् महाराज अग्रसेन जी की सुशोभित झांकी निकल रही हो। 

5.  इंसान अपने उम्र के हिसाब से काम करता हैं। जब साशन करना था तब राजा बनकर सिंहासन  पर बैठे और जब तप करने की उम्र आई तब राज-पाठ अपने बेटों को सौंप कर तपस्या करने निकल पड़े। 

Retirement कि better policy तो उसी दिन सीखा दी थी महाराज जी ने  जो हम आज भी निभाते हैं। पूरी मेहनत लगाकर हम अपना empire बनाते हैं और जब मेहनत करने की उम्रः ख़त्म हो जाती हैं तब अपने empire की बागदौड अपनी अगली पीढ़ी को सौंप कर धर्म के काममो में लग जाते हैं।

जय अग्रसेन जी ||  


Saturday, July 23, 2022

61. महीना ये सावन का |

महीना ये सावन का और झूम रहा ये मन है 
बेचैन मन को जो शांत करदे, ये मीठी सी वो  हवाएं हैं। 
बचपन को फिर जिलू ये एहसास वो  बारिश बताती हैं 
छपक छपक  कर कूदते, भीगते, हस्ते थे, वो मस्त जिंदगी आज याद आती है। 
महीना ये सावन का सुकुन  दे जाती है। 

महीना ये सावन का और शुद्ध हो रही ये आत्मा हैं 
आश्वस्त से स्वस्थ जीवन, उपवास करना ये सिखाती हैं। 
भक्ति की शक्ति से, ज्योतिर्लिंगों की परिक्रमा ये करवाती है 
बोल-बम के नारों से, ऊर्जा जो भर देती वो तन - मन  हैं। 
महीना ये सावन का शिव-गोरा के प्रेम को दर्शाती हैं। 

महीना ये सावन का और रिश्तों में मिठास भर रही है 
भाई बहन के प्यार को और गहरा वो बना दे रही  है।
हलकी फुल्की नोक झोक से रक्षा का प्रतिक समझा रही हैं 
पार्वती के हाथों बाँधी  डोर नारायण को, वो प्रेम समझा रही हैं। 
महीना ये सावन का भाई बहन को और करीब ला रही हैं। 

महीना ये सावन का और झूला झूल रहे नन्दलाल है 
दही हँडिया फुट रहीं और कृष्णा धुन में झूम रहे लोग है। 
नन्द घर आनंद भायो से अपने घर आनंदमय हो रहे हैँ 
महीना ये सावन का खुशिया बिखेर रहा है। 

महीना ये सावन का और ज्ञान की शक्ति बड़ रही हैं 
चौमासा मना रहे संत और लोग अपनी बुद्धि बड़ा रहे है। 
सेवा- भक्ति हो रहीं हर ओर, आत्मा पवित्र बना रहे हैं 
महीना ये सावन का जीवन सुधार  रहे है। 
महीना ये सावन का जीवन सुधार  रहे है। 








Saturday, June 25, 2022

60. त्राहि त्राहि मचा रहीं ये वसुंधरा ।

त्राहि त्राहि मचा रहीं ये वसुंधरा 
ये काले मेघ  जो आसमान में छा रहा। 
रौद्र  रूप ये भयंकर मेघों का, 
रात-दिन ये धरती को उजाड़  रहा। 

कहीं रास्ते बंद हो रहे, 
तो कहीं वो उच्चे पहाड़ झुक रहे है। 
कहीं खेत उजड़ रहे, 
तो कहीं लोग बेघर हो रहे है। 
कहीं नदियां समुद्र का रूप ले रहीं,  
तो कहीं लोग तिनके की तरह बह रहे हैं । 
ये मेघ काले  नींद-चैन  उजाड़ रहे हैं। 

गरज रहे ये मेघ भयंकर, 
दिल की धड़कन को दहला रहे हैं। 
चमक रही ये बिजली, 
डरावने अँधेरे का एहसास दिला रही हैं। 
ये मेघ काले अपना प्रचंड प्रकोप दिखा रहे हैं।

चारो तरफ ये बरस रहे, 
लोगो कि आस्था को लांग रहे है । 
ये मेघ काले, दाने-दाने को तरसा रहे है।

होंठ यहाँ लोगों के, मिनत्ते मांग रही हैं, 
हाथ जुड़ रहे और सर झुक रहे हैं, 
घुटने तक कर मदत मांगी जा रही हैं।
अपने अपनों को डूबता देख रहे है। 
अपने अपनों को बर्बाद होते देख रहे है। 
ये मेघ काले आत्मविश्वास को मिटा रहे हैं। 

त्राहि त्राहि मचा रहीं ये वसुंधरा। 
हे नटवर नागर ! ये आज तुझे पुकार रही है। 
तोडा घमण्ड इंद्रा का,  बचाया गोकुल को आपने,
रो रो कर मांग रही ये धरती ! शरणागत बस आप से। 
ये प्रचंड प्रकोप मेघो का, 
कब तक तड़पा तड़पा कर मरेंगे हमें। 

त्राहि त्राहि मचा रहीं ये वसुंधरा 
ऐ काले मेघ बसकर, अब तू छट जा !!
बसकर अब तू शांत हो जा।






















Saturday, April 23, 2022

59. INCREDIBLE APRIL....

महीना ये अप्रैल का,सच्च  में अनोखा है। 
नई उमंगों से, नई उम्मीदों से,
नई चाहतो से, नई तरकीबों  से,
भरा पूरा ये माह अप्रैल का…!
हम में नई ऊर्जा का संचार करता है ।

रीति-रिवाजों से, हर्षोल्लास से
नए साल का स्वागत होता है ।
नव वर्ष पूरे विश्व में मनाया जाता है ।

कहीं पर नवरात्रि का शोर है,
तो कहीं रमादान में दुवाओं का जोर है ।
कहीं नन्हें कदमों में नवदुर्गा है,
तो कहीं नमाजों  से खिल उठता ये संसार है ।
महीना ये अप्रैल का सच्च में अनोखा है ।

कहीं राम नवमी में भगवा लहराता है, 
तो कहीं महावीर जयंती पर सत्य का प्रचार होता है।
कहीं राम नाम से नई ऊर्जा का संचार होता है, 
तो कहीं महावीर स्वामी का परचम लहराता है ।
महीना ये अप्रैल का सच्च में अनोखा है ।

कहीं बैशाकी में झूमता ये देश है
तो कहीं बसंत ऋतु का स्वागत खुशियां लाता है। 
कहीं पर खालसा दिवस मनाया जाता है,
तो कहीं खेतो में नई फसलों को उगाया जाता है। 
महीना ये अप्रैल का सच्च में अनोखा है ।

कहीं हनुमान जयंती में नगाड़ों का शोर है
तो कहीं गुड फ्राइडे में , Jesus को याद किया जाता है ।
कहीं पर बजरंग बली का जय कारा लगता है 
तो कहीं Jesus की क़ुरबानी को याद किया जाता है ।
महीना ये अप्रैल का सच्च में अनोखा है ।

कहीं गुड्डी परवा में गले मिलते लोग है,
तो कहीं पिठा से मुंह मीठा करता ये असम है ।
कहीं हंसता मुस्कुराता ये देश हैं,
तो कहीं जिंदगी के नई पाठ सिखते-सिखाते ये लोग महान है ।
महीना ये अप्रैल का सच्च में अनोखा है ।

महीना तो बस यहीं एक है। 
जोड़ता देश को, जोड़ता दिलों को
और तोड़कर भेदभाव को…!!
भुलाकर पिछले मन-मुटाव को ,
बस खुशियां बिखेरता है ।
सच्च  में ये महीना अप्रैल का बहुत अनोखा है ।








Thursday, April 7, 2022

58. झलक कुछ राम की।

इंतज़ार की घड़ी बस खत्म हुई थी,
अयोध्या में खुशियाँ छाई थी। 
राजा दशरथ क्या खूब नाच रहे थे, 
माँ कौशल्या की गोद भर गई थी। 
धरती-अम्बर गद-गद मुस्का रही थी,
राम का जन्म हुआ है , बधाइयाँ ही बधाइयाँ बट  रही थी। 

बाल रूप में नारायण अवतार लिए थे।  
भविष्यवाणी तो हो ही चुकी थी....!!
प्रेरणा करोड़ो  का ये राम बनेगा,
राजा अयोध्या का बनकर, ये तीनों लोकों पर राज करेगा। 
कष्टओ  का जीवन में अम्बार लगेगा......!!
पर समय के अंत तक राम नाम हमेशा अमर रहेगा। 

साधारण से ये राम, बचपन को जीता था। 
साधारण से ये राम, बाल-क्रिड़ाये  करता था। 
राजकुमार राम नहीं, बस राम बनकर ये मन को मोह लेता था, 
सादगी का परिचय राम हर बार देता था। 

धनुष तोड़कर शर्तों की प्रथा तो तोड़ा था,
एक पति-ब्रत का वचन देकर, सीता का मान बढ़ाया था।  
चौदह वर्ष का बनवास हस्ते हस्ते स्वीकार कर लिए था, 
राज सिंघासन को छोड़ काँटों  पर अपना आशियाना सजाया था। 
अंत समय में अपने पिता को देख भी ना पाया था,
सीता के वियोग में पल पल खून के आँसू रोया था।  
पर हर बार राम आपने शांति और सैयाम  का परिचय दिया था । 

लगाया गले उनको, जिनको  समाज ने धित्कारा था, 
जात-पात की बेड़ियाँ  तोड़ी और इंसानियत से सबको जोड़ा  था।  

विनम्र  होकर समुद्र से रास्ता माँगा, 
रात दिन प्रार्थना की,  पर हलचल ना होने पर, 
विशाल समुद्र को अपना प्रकोप दिखाया था । 
राम-सेतु के निर्माण में, छोटी गिलहरी का भी मान बढ़ाया, 
राम आपने तो इंसानो के साथ पशुओं को भी गले से लगाया था। 

ना शक्ति थी, ना सेना थी, ना कोई रथ था और ना था कोई सेनापति,
ना कोई वीर योद्या था, ना थे  कोई भयंकर अस्त्र-सस्त्र। 
और भीड़ गए आप राम उस रावण से जो त्रिलोक का विजेता  था। 

क्रोध से पहले, विनम्रता  रावण से भी की, 
पर ना मानने पर, छिड़ गई वो भयंकर लड़ाई थी। 
खड़ा किया वानरों को सामने उनके,
जिसकी सेना हर युद्ध-कौशल में बेमिशाल थी। 
आत्म विश्वास से लड़े राम, और तोड़ा घमंड 
जो दशानन  में  भर भर के था  कभी। 

सम्मान रावण को भी दिया था , 
भाई लक्ष्मण को वेदों का ज्ञान दिलवाकर। 
विभीषण को लंका का राजा बनाया, 
सह-सम्मान  सीता को वापस लाया था। 
अपनी मर्यादा का परिचय डंके- की- चोट पर  दिया था। 

लहराया परचम भगवा का आसमान में 
और गूंज उठा भूमण्डल, राम के जयकारों से। 
वचन पूरा कर राम पधारे अयोध्या 
और दीप जले थे आंगणो में। 
राजा बने थे राम, हर मुश्किलों से लड़कर,
सिखाया  संसार को,  अगर जिना  है तो होना होगा निडर। 
 
वर्ष बीत गए,  राम कथा अमर हो गई, 
राम नाम से वैकुण्ठ मिले, ये बात दुनिया को समझ आ गई। 
ये बात दुनिया को समझ आ गई।



Monday, March 7, 2022

57. नारी साधारण नहीं..|||

औरत, नारी, महिला..........!!!!! 
तू ना साधारण हैं, साधारण तो बस दुनिया की सोच हैं। 
दबाता था समाज जिसे पग पग पर,
आज वही नारी दुनिया में सबसे आगे हैं। 

क्षेत्र, नाम मैं  किन किन का लूँ, नाम यहाँ अनेक है।  
बताना शुरू करू, तो मेरी ये सांसे भी कम हैं। 
शुक्रिया कैसे अदा मैं करू, मेरे तो ये शब्द भी कम हैं। 

लड़ना इन्हे हर बार अपने हक़ के लिए पड़ता है,
कभी समाज से, कभी अपने परिवार से, तो कभी खुद से।  
पर झुक जाये ! ऐसी कमजोरी  नहीं हैं इनमे। 

सदी ये 21 वी हैं, बदलाव आज बहुत है !!
पर आज भी कसूर हो  या नाहो, सांकेतिक अग्निपरीक्षा से गुजरना पड़ता हैं  इन्हे। 
सफल ये हर परीक्षा में फिर भी होती हैं,
क्युकि ये अपने इरादों से हार नहीं मानती है। 

चार दीवारों की ये बंदिस नहीं,
ये दुनिया से कदम से कदम मिलाती  हैं। 
घर से निकल एक लम्बी उड़ान ये भर्ती हैं। 
उड़ान ऐसी जो दुनिया में इतिहास रचती हैं। 

ख्वाइशे इनकी भी बहुत हैं, बस बेड़िया खुलनी चाहिए, 
दुनिया में अपना परचम फैलाना ये खुद जानती हैं। 

हर औरत दुर्गा हैं, 
हर औरत में महालक्मी हैं। 
हर औरत रानी लक्ष्मीबाई हैं, 
और हर औरत में Mother Marry हैं। 
माहौल चाहें जैसा भी हो 
ये हर माहौल को अपना मानकर खुश रहने की कोशिश करती  हैं। 
अपने परिवार की ढाल बनकर ये हरबार सामने उतरती हैं। 

गवाह है इतिहास और भविष्य भी रचना करेगा ..!! 
नारी साधारण नहीं, साधारण तो बस दुनिया की सोच ही रह जायेगा। 
नारी साधारण नहीं, ये भविष्य चीक-चीक कर बोलेगा। 










Thursday, January 20, 2022

56. The Accidental Friendship

मिलना हमारा शायद एक इतिफाक था,
पर वो इतिफाक सच्च में भयानक था |
जब भी मिले, बस झगड़े
जब भी बात की, टेढ़े बोले 
पर दिल में दोस्ती, हम पक्की वाली, वो हम बनाने लगे। 

वजाह कोई और है, ये सच्च हैं !
पर आज दोस्ती हमारी, उस  वजाह का मोहताज़ नहीं, 
ये तू अच्छे से जानती हैं। 

तू गुवाहाटी आई 
हम कभी कभी मिलने लागे।
हसी-मज़ाक, शरारत-झगडे, सब होने लागे 
पर दोस्ती दिल में खट्टे-मीठे से गहरे हुए। 

एक काला अँधेरा, एक हादसा आया ज़िन्दगी में तेरे,
जिसने झंझोड़ा रूह को तेरे। 
चुना तूने मुझे, और खोले सारे राज़ अपने मनके ।
एक बार लगा क्यों सुन्नु मैं तुझे,
तकलीफ़ तेरी हैं, क्यों मतलब रखु मैं तुझसे,
बस उस वक्त एक ही ख्याल आया मन में मेरे 
तूने अपनी तकलीफ में याद किया मुझे 
इस वक्त कैसे मैं पिछे हतु 
ऐसे संस्कार नहीं हैं मेरे। 

तू रात दिन रोइ मेरे सामने 
सच्च बोलता हूँ, आंसू तेरे देखकर बहुत तकलीफ होती थी मुझे ।
एक घमंडी पूजा के भीतर एक सेंसिटिव पूजा को देखा मेने,
हर वो कोशिस मेने भी कि, 
तुझे तेरे अतीत से बाहर लाने की ।

एक हादसा और जिसने परखा  तेरे हिम्मत को,
पिता को लड़ना पड़ा, सुयं खुदकी जिंदगी से ।
अकेली तूँ, रही, सही बस अपनी तकलीफो को 
समय ने तुझे भी फटकारा , जिस वजाह से 
अकेली तूने  संभाला घर, व्यापार, त्यौहारों को। 

चिंता तेरी हर पल लगी रहती थी मुझे
क्यूंकि कोई अपनी सी लगने लगी थी तू मुझे ।

तेरे उदास चेहरे के बीच जब देखी झलक हसीं की हलकी सी।
अपने phone में capture किया हूँ
उस ख़ूबसूरत पल को। 

 "एक बात कहुँ - तू रोटी हुई बहुत अच्छी लगती हैं"

हर दिन हम झगड़ते ,
Call पर दोस्ती तोड़ने की खोकली धमकी हर बार देते, 
पर असल सच्च बात-
हम एक दूसरे को कुछ बोलने से पहले ना कभी सोचते ।

Mental, psycho, चमार हर कुछ, ना जाने क्या क्या बोलता हूं,
पर Dhinchak Pooja से भी गई-गुजरी है तू ।

ईश्वर से बस एक ही प्राथना में करता हूं,
बचाए भगवान उस इंसान को 
जिसकी जिंदगी तब्हा करेगी तू।

बस चल बहुत कह लिए 
एक बात आखिर में -
तू हस्ती हैं तब लगती है प्यारी बंदरिया सी 
परेशान मत करना मुझे ये return गिफ्ट देदे मुझे अपनी बर्थडे वाली ।
क्युकि cutiepie नहीं, psychopie ही है तू मेरी।





Saturday, January 15, 2022

54. INDIAN ARMY-किसी देवदूत से कम नहीं

ये इंसान नहीं, सच में 
कोई देवदूत ही है। 
उत्साह नहीं, गम नहीं, ख़ुशी नहीं, उदासी नहीं, चिंता नहीं। 
बस अपने फ़र्ज़ के प्रति अटल  रहना,
ये किसी आमं इंसान के बस की बात नहीं।  

जान हथेली पर रखकर,
कुदरत को अपना गुलाम बनाना !
ये हार्ड मांस के बने  इंसानो की इतनी औकात  नहीं। 

डर भी डरे जिनसे,
काल भी आने से पहले घबराये जिनसे,
आँसू बहाये बच्चा बच्चा सहादत पर जिनके ,
INDIAN ARMY कहलाये वो 
खुदा के फरिस्ते  बनके। 

वॉर नहीं करते पहले, ये खालसा गुरु गोविन्द  हैं ।
पर जब वॉर किया किसी और ने 
तब ये रुद्र का अवतार हैं ।

कार्गिल, उरी, पुलवामा जैसे और भी काफी धोके थे ।
पर जब जवाब, सर-जमीन-ऐ-पाक में घुस कर दिया INDIAN ARMY ने, 
त्राहि-त्राहि कर उठा पाक !
घमंड जिसे था अपनी नापाक इरादों में ।

रास्ता ना मिलने पर, अपना रास्ता खुद बनाये 
इरादे इतने बुलंद, जिससे हिमालय भी घबराये 
पृथ्वीराज चौहान, महाराणा प्रताप का अंस, 
वहीं साहस प्रतिपल ये INDIAN ARMY दर्शाये। 

चहरे पर मौत का खौफ नहीं,
अपने ना होने पर, परिवार की कोई चिंता नहीं ।
दुश्मन की लाश को अपना बिस्तर बनाना,
खुले आसमां को अपना छत बनाना।
होली रंगो से नहीं, खून से खेलना ।
दिवाली पटाको से नहीं, बारूद से मानना ।
और तिरंगे की आन के लिए, मिट जाना ।
ये किसी आदमज़ाद के बस की बात नहीं ।

जब कर्फ्यू लगता देश में ,
या होता कोई धार्मिक बवाल ।
अमल-शांति के लिए, उतरते INDIAN ARMY ज़मीन पे ।
हैं ! हिंमत किसी में ! ये CHALLENGE है मेरा,
निकले बहार और पंगा ले इनसे ।

ये INDIAN ARMY हैं, कोई कमजोर दिल इंसानी पुतले नहीं ।
अकेला एक, लाखों पर भारी हैं। 
अकेला एक, लाखों पर भारी हैं।